December 23, 2024
IMG_20240308_173913.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर लाने वाले कांवरियों व अन्य शिवभक्तों ने बम भोले के जयकारों के बीच चैती परिसर स्थित श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वृहस्पतिवार रात बारह बजे से आरंभ हुआ जलाभिषेक का क्रम समाचार लिखे जाने तक जारी है। इसके चलते मोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा है। इसके अतिरिक्त शिवभक्तों ने मौहल्ला पक्काकोट स्थित श्री नागनाथ मंदिर, जसपुर खुर्द स्थित श्री बांसियोवाला शिव मंदिर, श्यामपुरम स्थित हरिशंकर मंदिर समेत विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उधर, चैती परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचे और खानपान का लुत्फ उठाने के साथ ही खरीदारी भी की। झूलों व मनोरंजन के साधनों पर बच्चों की भीड़ उमड़ नजर आई। मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *