बाजपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार, 12 मार्च को बाजपुर पहुंचेंगे। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आगमन को लेकर हालांकि अभी कोई सरकारी कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के मुताबिक आगामी मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्षेत्र में पहुंचेंगे। हालांकि अभी कार्यक्रम का स्थल तय नहीं हुआ है, लेकिन संभवतः इंटर कॉलेज के खेल मैदान में ये कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सीएम पुष्कर धामी जहां भी जाते हैं उस क्षेत्र में विकास कार्यों का तोहफा देकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वह शनिवार को बाजपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-