May 21, 2025
Screenshot_2025-03-26-12-32-20-88
Spread the love

काशीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेश पर जनपद में ईनामी/वांछितो/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में मंगलवार को थाना आईटीआई पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में पांच वारंटियो को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार वारंटी परमजीत उर्फ पम्मी पत्नी मक्खन सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरा काशीपुर, अमिताभ चंद्र शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम बरखेड़ा पांडे काशीपुर, दिलीप कुमार पुत्र बंसी प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 6 नगर निगम सेंट्रल स्कूल के पास काशीपुर, श्रीमती नैना पत्नी रिफाकत तथा फराह पत्नी विपिन कुमार निवासी निवासीगण डूंगरपुर आसरा कॉलोनी रामपुर उत्तर प्रदेश बताये गये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी पैगा, अपर उपनिरीक्षक सोमबीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक अमित कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता कांबोज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News