
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने अपने “स्वस्थ काशीपुर” संकल्प के तहत राजकीय चिकित्सालय में एक निजी चिकित्सक की निःशुल्क नियुक्ति कराई है जो रोगियों को प्रतिदिन 2 घंटे देखा करेंगे। उल्लेखनीय है कि महापौर दीपक बाली ने चुनाव के दौरान काशीपुर को स्वस्थ रखने का भी एक संकल्प लिया था। उसी संकल्प के तहत श्री बाली ने राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए योजना के तहत राजकीय चिकित्सालय में फिजिशियन डॉक्टर ईश्वर पैगिया को राजकीय चिकित्सालय में अपनी निःशुल्क सेवा देने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. पैगिया की स्वीकृति के पश्चात श्री बाली ने आज राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर डॉ. ईश्वर पैगिया को चिकित्सालय के अधीक्षक की तरफ से नियुक्ति पत्र देकर चिकित्सालय में उनकी सेवाओं का आरंभ कराया। यह पहल शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रयास में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव कुमार गांधी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। महापौर दीपक बाली ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इस नियुक्ति से मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा और राजकीय चिकित्सालय की सेवाएं और अधिक सुलभ होंगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, मुकेश चावला, नितिन गोले, नगर निगम के अधिकारी, अस्पताल के अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। महापौर ने जनता को यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाया जाएगा और डॉक्टरों की नियुक्ति कराई जाएगी।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-