काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर डायमंड द्वारा आज रामनगर रोड स्थित लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। क्लब अध्यक्ष ला.अशोक शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किये जाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान से किसी की जान बचती है। इस अवसर पर ला. जसपाल चढ्ढा, ला. राकेश कुमार रॉकी, ला. कमल छाबड़ा, ला. बसंत बल्लभ भट्ट, ला. तरसेम लाल बाठला, ला. संजय अरोरा, ला. सूरज अरोरा, ला. संजीव अरोरा, ला. रवीन्द्र डसीला, ला. राजीव ठुकराल, ला. गुरविंदर सिंह चण्डोक, ला. मनीष बाठला, ला. गुरप्रीत चढ्ढा, ला. विजेन्द्र दत्त कण्डवाल, ला. वीके मलिक उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-