13 जनवरी 2024
(मुकुल मानव)
काशीपुर। श्री बालाजी पावन धाम मंदिर समिति के तत्वावधान में आज मौहल्ला लाहौरियान स्थित मनसा देवी मंदिर मंदिर से आरंभ हुई प्रभात फेरी गंगे बाबा मंदिर चौक , किला तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी व मुख्य बाजार से होते हुए मौहल्ला खत्रियान, थानासाबिक, ओझान, बूरा बताशा बाजार, कटरामालियान, बद्रीभवन रोड, सरायगंज, घासमंडी, गली बनारसीदास से मुख्य बाजार, हलवाई लाइन, रहमखानी से गुजरती हुई मुंशीराम चौराहा होकर श्री बालाजी पावन धाम मंदिर पहुंची। यहां श्रीराम आरती व हनुमान चालीसा के उपरांत प्रसाद वितरण कर प्रभात फेरी का समापन किया गया। इस दौरान मुकेश गिरी, नरेश कुमार, महेश चन्द्र, सुनील कुमार, योगेश जोशी, शंकर पेन्टर, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार सक्सेना, जीवन सैनी, सौरभ शर्मा, संजीव वर्मा, विपुल शर्मा, मोनू, सौरभ पुष्पक, अभिषेक, अंकित शर्मा, विपिन कुमार, अनुज शर्मा, आयुष शर्मा, विशेष कुमार, सौरभ कुमार, राजू, अंशुल कुमार, राहुल, नितिन कुमार, देवू, अनमोल, ममता, ललिता रानी, रानी, मीनाक्षी, लक्ष्मी, रेखा, प्रियंका, वंशिका, महिमा, सिद्धी, अनन्या व साक्षी आदि बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-