
काशीपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य श्रीमती अलका पाल ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। श्रीमती पाल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का चाबुक चलाते हुए एक बार फिर रसोई पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था। दाल, सब्जियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है।वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं।ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई कदम उठाना चाहिए था, लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया है। पीसीसी सदस्य श्रीमती अलका पाल ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहती हूं कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे-धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। सरकार का यह कदम पूरी तरह जन विरोधी है।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-