
काशीपुर। क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित केएन पंत की आकस्मिक मृत्यु पर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश महासचिव उमेश जोशी एडवोकेट के कार्यालय में शोक सभा की गई। यहां शैलेंद्र मिश्रा, संदीप चतुर्वेदी, दीपिका गुड़िया आत्रेय, प्रभा तिवारी, लता शर्मा, पंकज पंत, सुख वर्षा पंत, विमल गुड़िया, विधूशेखर शर्मा, गिरीश अधिकारी, सौरभ शर्मा, डॉ. रजनीश शर्मा, निशा शर्मा, डॉ. गिरीश तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि दी।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-