
ठाकुरद्वारा। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे 32 वर्षीय अधिवक्ता योगेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। गंभीर घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज इलाज के दाैरान अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है। डिलारी क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी मुलायम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार शाम सात बजे दुकान से घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में घात लगाए खड़े कुलवंत सिंह, राजकुमार, सचिन कुमार, पुष्पेंद्र व अन्य पांच लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। इसी दाैरान बीच-बचाव के लिए आए 32 वर्षीय अधिवक्ता योगेंद्र सिंह पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। झगड़े में योगेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। आज मेरठ में इलाज के दौरान योगेंद्र की मौत हो गई। योगेंद्र की माैत से पत्नी मुनेश देवी बेटी परी और बेटे मानव का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी कुलवंत सिंह, राजकुमार, सचिन कुमार व पुष्पेंद्र व अन्य पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
अधिवक्ता की हत्या पर जताया रोष
डिलारी के चांदपुर चंदूपुर गुलरिया निवासी अधिवक्ता योगेंद्र यादव की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में भारी रोष है। योगेंद्र यादव की हत्या की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के काफी अधिवक्ता पहले उनके आवास पर पहुंचे।उन्होंने योगेंद्र यादव की हत्या को एक साजिश बताया। ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह का कहना है कि योगेंद्र यादव की हत्या साजिश के अंतर्गत की गई है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति योगेंद्र यादव को उनके घर से बुलाकर ले गया था, पुलिस ने उसी की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से योगेंद्र यादव हत्या में सही करवाई और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। निष्पक्ष जांच और कार्रवाई न होने पर आंदोलन को मजबूर होंगे।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-