काशीपुर। इण्डिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर में रविवार को विगत वर्षों की भांति रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 251 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्त दान किया। आईजीएल के संस्थापक स्व. एमएल भरतिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आईजीएल के क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ आईजीएल के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल एवं मुख्य अतिथि प्रो. कुणाल के. गांगुली, डीन डेवलपमेंट, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) द्वारा किया गया, जिन्होंने आईजीएल के संस्थापक स्व. एमएल भरतिया के दूरदर्शी विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व. एमएल भरतिया ने उधोगपति होने के साथ-साथ हमेशा सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए कई स्कूल व अन्य सामाजिक संस्थाओं की स्थापना करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने आईजीएल में चल रहे रक्तदान शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा ब्लड को जरुरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की। शुभारंभ कार्यक्रम में एलडी भट्ट चिकित्सालय के सीएमएस डा. खेमपाल एवं आईजीएल के प्रमुख (एचआर) राजेश कुमार सिंह, डा. गौरव मुन्द्रा, डा. सिद्वार्थ, आरके शर्मा, विकान्त चौधरी, सहायक महाप्रबन्धक, इमरान हुसैन, विक्रान्त चौधरी, अधीर जैन, रमेश चन्द्र उपाध्याय, शरद शर्मा, चन्दन विष्ट, दीपक भट्ट आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर आईजीएल मेडिकल सेन्टर एवं एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा संचालित किया गया। जिसमें कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-