April 25, 2025
IMG-20250425-WA0341
Spread the love

रुद्रपुर (सू.वि.)। कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधम सिंह नगर के द्वारा 197.00 लाख की लागत से बनी कृषि विभाग की नवनिर्मित क्षेत्रीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं कार्यालय का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान उन्होंने 15 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ज्यादा फर्टलाइज़र्स का उपयोग करने से किसानों व काशतकरो के जमीनों की उर्वरा शक्ति कम हो गई है, इस प्रयोगशाला में काश्तकारों की खेतों की मिट्टी का परीक्षण किया जायेगा, इनकी भूमि में कितना नाइट्रोजन, फासफोरस, मेग्नेशिएम, पोटास, सलफर, जिंक, आयरन, कॉपर आदि की जाँच इस प्रयोगशाला में की जाएगी। इस जाँच के बाद किसान किस प्रकार की खाद का प्रयोग करेंगे उसके लिये किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए है, जिससे किसानों को जानकारी रहेगी कि उनको अपनी जमीन में किस प्रकार की खादों का उपयोग करना है। मंत्री श्री जोशी ने कहा कि बेहतर जानकारी से किसानों का उत्पाद व उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री सपने किसानों की आय दोगुना करना की दिशा में यह एक सार्थक कदम साबित होगा। उन्होंने कहा मोदी जी सरकार हो या धामी जी की सरकार हो हम लगातार किसानों की कल्याण के लिये काम कर रहे है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार द्वारा 10 करोड़ किसानों को डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की धनराशि उनके खातों में सीधे भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा की सभी किसान अपने जमीनों का मृदा परीक्षण अवश्य कराये एवं इस प्रयोगशाला का लाभ लेकर अपने उत्पादों व आय दोनों बढ़ाए। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि 15 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए है तथा गत वर्ष 11700 किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये गए थे, इस वर्ष 14800 किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर मेयर विकास शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अमित भारतीय, प्रयोगशाला प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंह व किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *