काशीपुर। टैक्स बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीजीएसटी पंजीयन में विभाग की ओर से आ रही परेशानियों के संबंध में सहायक आयुक्त, केन्द्रीय माल व सेवा कर सुमिताभ मोहन दयाल से मुलाकात कर उन्हें एक प्रत्यावेदन सौंपा। असिस्टेंट कमिश्नर पाठक, सहायक अधिकारी परमजीत सिंह, इंस्पेक्टर राजकुमार व प्रदीप कुमार की मौजूदगी में सौंपे गये प्रत्यावेदन में अवगत कराया गया है कि टैक्स बार एसोसियेशन के सदस्यों द्वारा जीएसटी के पंजीयन के लिये आवेदन किया जाता है। जो पंजीयन विभाग द्वारा केन्द्रीय कार्यालय को आवंटित किये जाते हैं उनको विभाग बिना किसी कारण के लम्बित रखता है और कभी एक माह तो कभी दो माह में पंजीयन जारी करता है। कभी कभी तो पंजीयन को बिना किसी उचित कारण के निरस्त कर दिया जाता है, जिससे संघ के सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दशा में जहां एक ओर सदस्यों को परेशानी होती है तो वहीं दूसरी ओर सदस्यों की मान प्रतिष्ठा व उनके व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है और समय की भी बर्बादी होती है। यह कि एक्ट में प्रावधान है कि सात कार्य दिवसों के अंदर-अंदर पंजीयन जारी होना चाहिये, यदि कोई आपत्ति हो या कोई अतिरिक्त सूचना की आवश्यकता हो तो उस आपत्ति निस्तारण अथवा अतिरिक्त सूचना देने के बाद सात कार्यदिवसों के भीतर पंजीयन जारी किया जाना चाहिये। परन्तु विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है।
टैक्स बार एसोसियेशन का अनुरोध है कि अधिवक्ताओं को पंजीयन में आ रही समस्याओं को दूर करें तथा पंजीयन को सात कार्य दिवसों में ही जारी किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संजीव शर्मा, मुकेश सक्सेना, विकास वर्मा, प्रशांत वर्मा, स्वतंत्र नवीन, मयंक गुप्ता, त्रिलोक शर्मा, अश्वनी सैनी, विवेक जैन, विपिन अग्रवाल आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-