
काशीपुर। बॉलीवुड के बलवान कहे जाने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी की एक झलक पाने को हजारों प्रशंसक यहां बुरी तरह बेताब नजर आये। अभिनेता सुनील शेट्टी रविवार देर सायं यहां आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स (ABD) के ‘प्रकाश निलयम’ विला प्रोजेक्ट के भव्य समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में सम्मिलित हुए। यह आयोजन आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की 20 वर्षों की सफल यात्रा को समर्पित था। कार्यक्रम के दौरान सुनील शेट्टी के हाथों जैसे ही गृहस्वामियों ने अपने नए आशियाने की चाबियां प्राप्त कीं, उनके चेहरों पर प्रसन्नता और उत्साह देखते ही बन रहा था। मंच पर अभिनेता के हाथों चाबी पाना हर परिवार के लिए गर्व और खुशी का पल था, जिसे कैमरों ने हमेशा के लिए कैद कर लिया। समारोह को संबोधित करते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि काशीपुर आकर उन्हें एक खास अपनापन और गर्मजोशी का अहसास हुआ है। उन्होंने कहा, ‘काशीपुर के लोगों का प्यार और आत्मीयता मेरे दिल को छू गई है। यहां की ऊर्जा और संस्कृति बेहद समृद्ध है, जिसे मैं जीवनभर बाद रखूंगा।’ चाबियां सौंपते उन्होंने कहा कि घर केवल चार दीवारों का नाम नहीं है, बल्कि उसमें बसता है परिवार, भावनाएं और सपने।
इससे पूर्व आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, एबीडी कार्निवल प्रोजेक्ट प्रकाश निलयम का शुभारंभ आशीष गुप्ता की माता श्रीमती बीना गुप्ता एवं क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रकाश निलयम विला प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रबंधक आशीष गुप्ता ने कहा कि यह प्रोजेक्ट आधुनिक जीवनशैली की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। हरित क्षेत्र, चौड़ी सड़कें, उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, बच्चों के पार्क, क्लब हाउस और खेल सुविधाओं से सुसज्जित यह प्रोजेक्ट एक सुरक्षित और आरामदायक जीवन का वादा करता है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ घर बेचना नहीं है, बल्कि लोगों को एक बेहतर जीवनशैली देना है, जहां लोग अपने परिवार के साथ सुकून और खुशहाली से रह सकें। इस दौरान म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार कर दिया। लोगों ने तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।उपस्थित जनों ने ‘प्रकाश निलयम’ प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए इसे काशीपुर के रियल एस्टेट सेक्टर के लिए मील का पत्थर बताया। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के आगमन ने युवाओं के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। सुनील शेट्टी के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं में होड़ मच गई। सुनील शेट्टी ने किसी को भी निराश न करते हुए अपनी फिल्मों के सुपरहिट डायलॉग सुनाए और जमकर फोटो खिंचवाईं। समारोह के समापन पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने सभी गृहस्वामियों और उपस्थित जनसमूह
के साथ खुशियां बांटते हुए कहा कि काशीपुरवासियों का यह प्रेम और स्नेह उनके लिए बेहद खास है, जिसे वे हमेशा संजोकर रखेंगे। उन्होंने आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की पूरी टीम को इतनी शानदार परियोजना के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
आयोजकों की ओर से भी कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने न केवल ‘प्रकाश निलयम’ विला प्रोजेक्ट के लॉन्च को यादगार बना दिया, बल्कि काशीपुरवासियों के दिलों में भी एक अमिट छाप छोड़ दी। इस अवसर पर आशीष बिल्डर एंड डेवलपर्स के स्वामी आशीष गुप्ता, नूपुर गुप्ता, विकास जैन, अंजू जैन, अवन अग्रवाल, कमल लोचन, राहुल जैन, अविश जैन, मेयर दीपक बाली, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संजय चतुर्वेदी, संदीप जिन्दल, नवीन अरोरा सीए, राजीव घई, मुनेश बंसल एवं आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के कस्टमर्स समेत भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-