
रुद्रपुर। आवास विकास स्थित एक निजी दफ्तर में घुसकर चोर एक लाख 40 हजार की नगदी ले उड़े। चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से ताला खोला और नगदी लेकर चलते बने। देर रात हुई घटना दफ्तर के बगल में स्थित घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास में प्रीत विहार निवासी मोहम्मद आसिफ का इंजीनियरिंग एंड डिजाइन मैनेजमेंट नाम से दफ्तर है। वे नक्शे आदि बनाने का काम करते हैं। रविवार शाम दफ्तर बंद करने के बाद वे अलीगढ़ चले गए थे। मंगलवार सुबह उनको कार्यालय का ताला खुला होने की सूचना मिली। वह दफ्तर पहुंचे तो लैपटॉप व अन्य सामान जस का तस पड़ा था। सोफे के कवर्ड में एक थैले में रखे एक लाख 40 हजार रुपये गायब थे। जब कार्यालय के पास एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें आधी रात को तीन लड़के दफ्तर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। आसिफ का कहना है कि ताला डुप्लीकेट चाबी से खोला गया और चोर चाबी वहीं फेंककर गए हैं। चोरों ने सिर्फ सोफे का कवर्ड खंगाला है। इससे लगता है कि उनको नगदी रखे जाने की जानकारी थी। सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और पार्षद राजेश जग्गा भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी की।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-