
काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आज यहां चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यज्ञ पूजन के उपरांत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। यज्ञ के मुख्य यजमान डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमेश जोशी, शैलेंद्र मिश्रा व संदीप चतुर्वेदी आदि रहे। इस दौरान महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। साथ ही गायों को चारा खिलाकर पूजा भी की गई। कार्यक्रम में लता शर्मा, भास्कर त्यागी एडवोकेट, बीबी भट्ट, मोहन चंद्र पपनै, प्रदीप जोशी, हौंसला मिश्रा, प्रभा तिवारी, विमल गुड़िया, चंद्रभूषण डोभाल आदि मौजूद रहे।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-