
काशीपुर। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने कुंडा थाना क्षेत्र में एक नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उन्हें केंद्र में भारी अनियमितताएं मिलीं। उन्होंने केंद्र संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। मंगलवार देर सायं आईजी ने बैलजुड़ी स्थित जीवन दान नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में केंद्र में भर्ती मरीजों के लिए कोई कुक तैनात नहीं था। केंद्र में उपचाराधीन दो व्यक्ति खाना बना रहे थे। भर्ती व्यक्तियों ने बताया कि संचालक से भोजन उपलब्ध कराने की बात कहने पर अभद्रता करता है। कोई डॉक्टर भी नियुक्त नहीं था साथ ही सुरक्षाकर्मी भी नहीं था। केंद्र में 12 व्यक्ति को रखने की व्यवस्था के विपरीत 20 व्यक्ति भर्ती पाए गए।
सभी फर्श पर सोते थे। बाथरूम में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित नहीं थी। वहीं केंद्र में नशे की लत से ग्रसित उपचाराधीन व्यक्तियों को नशा छुड़वाने के लिए कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक/काउंसलर/सामाजिक कार्यकर्ता नियुक्त नहीं था। न ही मनोचिकित्सक था। मरीज को बल्कि परिवार की ओर से बताई समस्या के आधार पर भर्ती कर लिया जाता है। आईजी ने अभिलेखों की जांच में पाया कि चिकित्सक द्वारा माह में केवल दो बार ही केंद्र का निरीक्षण किया गया। जबकि सप्ताह में एक बार किया जाना चाहिए। एक मरीज का स्वास्थ्य खराब होने पर चिकित्सक को बुलाए जाने पर पता चला कि चिकित्सक हल्द्वानी में हैं, जो अनुपस्थित थे। उन्होंने एएसपी अभय सिंह, सीएमएस डॉ.राजीव चौहान व कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी को मरीजों के इलाज संबंधित दस्तावेज, नशा मुक्ति रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मरीजों के एडमिशन/डिस्चार्ज रजिस्टर/डीवीआर व अन्य दस्तावेज कब्जे में लेने के निर्देश दिए।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-