May 1, 2025
IMG_20250501_110726
Spread the love

काशीपुर। नगर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हालांकि, पुलिस बाइक बरामद कर इन घटनाओं का खुलासा करने में पीछे नहीं है, बावजूद इसके बाइक चोरों के हौंसले बुलंद हैं।हौंसले बुलंद रखता चोर मौहल्ला कानूनगोयान से रात के तीसरे पहर एक बाइक चोरी कर ले गया। मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस को तहरीर सौंपकर मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अनमोल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक संख्या-यूके-18एन-9231 रोजाना की भांति सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा में घर के बाहर अन्य‌ वाहनों के नजदीक खड़ी थी कि कोई व्यक्ति उसे चोरी कर ले गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना के मुताबिक वारदात रात्रि करीब तीन बजे हुई, जिसमें चोर बेखौफ होकर बाइक चोरी कर ले जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *