
रुद्रपुर। तराई में लोगों को तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है। तेज गति से हवाएं चलेंगी। एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मई के शुरुआती सप्ताह में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। बृहस्पतिवार शाम से आसमान में बादल छाएंगे। इसके चलते एक से तीन मई तक जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.5 तो न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 14.2 किमी की गति से दक्षिणी-पूर्वी हवा चलती रही। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. आरके सिंह ने बताया है कि एक से तीन मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-