देहरादून। नैनीताल और हरिद्वार संसदीय सीट पर प्रत्याशियों के बाबत कांग्रेस आगामी 15 या 18 मार्च को अपने पत्ते खोल सकती है। नैनीताल सीट से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी चुनाव लड़ने के इच्छुक है। जबकि महेंद्र पाल और रंजीत सिंह रावत के नाम चर्चा में है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हरिद्वार व नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों का फैसला 15 या 18 मार्च को हो सकता है। 17 मार्च को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन है। उनके दिल्ली आने पर इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-