
काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन काशीपुर शाखा की रेलवे स्कूल परिसर में सम्पन्न मासिक बैठक में 8वें वेतन आयोग में पेंशनर्स को लाभ न दिए जाने पर हो रही भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा नेशनल इंक्रीमेंट के एरियर पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। पेंशनर्स की तमाम समस्याओं का निदान भी इस दौरान किया गया। इस मौके पर पेंशनर्स एसोसिशन के सचिव एसएस सिन्हा, ट्रेजरार राजीव पाल, संजय राय, एके मिश्रा, तथा रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भी अलग-अलग विषयों पर जानकारी देकर विचार व्यक्त किए। उपस्थित पेंशनर्स ने भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए। राष्ट्रीय हित सर्वोपरि का नारा बुलंद करते हुए सभी पेंशनर्स ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हित में लिए गए सभी निर्णयों का स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता सुरेश शर्मा ने की। बैठक में पेंशनर्स संजय कुमार, जयविंदर सिंह, हरिओम का जन्मदिन तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर मनाया गया। इस अवसर पर अमर सिंह, एमपी सिंह, वीरेंद्र पाल, कृष्णपाल, केके शर्मा, सुरेश कुमार, लालता प्रसाद, नित्यानंद, शिव प्रसाद, दिगपाल सिंह समेत दर्जनों पेंशनर्स मौजूद थे।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-