काशीपुर। रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज (हीरो डीलरशिप) पर हीरो की नई मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 125 आर लॉन्च की गई। इस अवसर पर प्रतिष्ठान मालिक अर्पित मेहरोत्रा ने बताया कि यह बाइक 125 सीसी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली तथा स्पोर्टी लॉक बाइक है। इस बाइक में अनेकों लेटेस्ट फीचर्स हैं। 125 सीसी का पावरफुल इंजन,
एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम,
इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल, इंजेक्शन टेक्नोलॉजी,
आदर्श माइलेज है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 95 हजार रुपये है। डिस्क ब्रेक के साथ युवा पीढ़ी के लिए यह बहुत ही शानदार बाइक है। उन्होंने बताया कि हीरो पीछे 40 वर्षों से उपभोक्ताओं के लिए नंबर वन कंपनी है। हीरो की यह नई बाइक स्टाइलिश डिज़ाइन, प्रदर्शन, और सुरक्षा में उत्कृष्टता को मिलाकर एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगी और ग्राहकों के लिए उनकी पहली पसंद साबित होगी। इस बाइक की लॉन्चिंग के अवसर पर फॉर्म साझेदार अर्पित मेहरोत्रा, हीरो के टीएम शुभम ग्रोवर, मोहम्मद यामीन, विनोद, रमेश, परवेज अख्तर, सुनील कुमार और विशाल शर्मा आदि समेत समस्त स्टाफ एवं ग्राहक उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-