
काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज का फैशन डिपार्टमेंट उस वक्त रौशन हो उठा, जब फैशन प्रदर्शनी के मंच पर रचनात्मकता, संस्कृति और नवीनता ने एक साथ कदम से कदम मिलाया। छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई भव्य प्रदर्शनी ने न केवल फैशन की बदलती परिभाषा को दर्शाया, बल्कि यह भी सिद्ध कर दिया कि युवा प्रतिभाएं अब केवल कल्पनाओं तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें साकार करने में भी निपुण हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन निभा मेहरोत्रा एवं पूर्व मेयर उषा चौधरी रहीं। दोनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने ओजस्वी उद्धबोधन में विद्यार्थियों को भविष्य में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की परिश्रम, उनकी डिज़ाइनिंग और प्रस्तुति शैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी में पारंपरिक, इंडो-वेस्टर्न, ट्राइबल और समकालीन फैशन के रंगों की ऐसी झलक देखने को मिली, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिलाई-कढ़ाई, रंग संयोजन, फैब्रिक चयन और स्टाइलिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि देखने वाले देखते रह गए। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने थीम आधारित परिधानों से न केवल तालियां बटोरीं, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि फैशन महज़ पहनावे तक सीमित नहीं, बल्कि यह सोच, संस्कार और सृजनशीलता का भी परिचायक है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। फैशन डिपार्टमेंट के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं प्रबंधन की संयुक्त मेहनत से यह आयोजन सफलता की नई मिसाल बनकर उभरा। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, संस्थान की अध्यक्ष प्रतिमा सिंह, अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. मनोज मिश्रा, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, समाजसेवी पंकज टंडन, हरीश त्रिपाठी एवं गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-