
काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ काशीपुर कॉर्बेट में मण्डलाध्यक्ष का भ्रमण सफल रहा, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मण्डलाध्यक्ष श्री नीरव निमेष अग्रवाल ने होटल कुमाऊॅ प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों एवं अतिथियों के साथ अपने विचार साझा किये, साथ ही रोटरी की नीतियों एवं परियोजनाओं के विषय में बताया। इस अवसर पर रोटरी कॉर्बेट के भावी अध्यक्ष डॉ. रवि सहोता द्वारा Health from Middle Age to Old Age, Sugar Smart एवं Dog Bites and Myths आदि विषयों पर बहुमूल्य परिचर्चा की गई। क्लब ने इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य कैलाश सहगल के पुत्र श्री मनीष सहगल जो कि Development Bank of Singapore Tech India Ltd. के एम0डी0 एवं सीईओ हैं, को सम्मानित किया, क्लब अध्यक्षा डा. सुरुचि सक्सेना ने क्लब की गतिविधियों के विषय में बताया, स्वागत भाषण में वरिष्ठ सदस्य अनिल घई ने विश्वभर में क्लब की भागीदारी के विषय में बताया, क्लब सचिव डॉ.दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष राजीव घई द्वारा किया गया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त सचिव 2025-26 राघव कपूर, सुशील गुड़िया, चक्रेश जैन, कैलाश सहगल, आशीष बधवार, राजीव खरबन्दा,विजयेन्द्र चौधरी,डॉ योगराज सिंह,अर्जुन ढिल्लन, नितिन सिंघल, अरुण मेहरोत्रा, महेन्द्र लोहिया, निशित गुड़िया, पूनम बाठला, डा. नवप्रीत कौर सहोता, मीनल बधवार, कौशलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-