May 21, 2025
IMG_20250513_144804
Spread the love

काशीपुर। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी यानि मणिमाला सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह धनौरी फार्म स्थित उनके आवास के समीप पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। क्षेत्र व दूरदराज के हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की‌ उधर, काशीपुर बार एसोसिएशन ने शोकसभा आयोजित कर रानी मणिमाला सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, उमेश जोशी, पराग नेगी, वीरेंद्र वर्मा, रहमत अली खान, महावीर सिंह, नितिन कुमार, संजीव कुमार संजू, सुभाष पाल, राजेश कुमार, बलवंत लाल, बाबू सिंह, सुभाष प्रजापति, देशराज सिंह, मुजीब अहमद टेकचंद नईम अहमद व सुन्दर सिंह आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। वहीं, रतन रोड स्थित श्री जगदीश प्रेरणा भवन के सभागार में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन कर परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली एडवोकेट, जया मिश्रा, विवेक कुमार मिश्रा एडवोकेट, शालिनी मिश्रा एडवोकेट, कर्तव्य मिश्रा एडवोकेट, नवजोत सिंह एडवोकेट, अमृतपाल सिंह एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News