
रुद्रपुर। एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में वहां खड़े तीन अन्य ट्रक भी आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग से एक ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने की वजह साफ नहीं सकी है। जानकारी के अनुसार काका ट्रांसपोर्ट के चार ट्रक सीमेंट के कट्टे लादकर काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे खड़े थे। आज तड़के एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पास खड़े दूसरे ट्रकों को चपेट में लेना शुरू कर दिया। सूचना पर ट्रांसपोर्टर कंपनी के मालिक, कर्मचारियों के साथ ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। काका ट्रांसपोर्ट के मालिक ललित कुमार ने बताया कि आग में एक ट्रक के पहिये सहित अन्य हिस्सा जल गया था। तीन अन्य ट्रकों को भी आग से नुकसान पहुंचा है। अंदेशा है कि आग किसी ने साजिशन लगाई है। घटना के समय वहां चालक व हेल्पर नहीं थे। इधर अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-