December 23, 2024
Screenshot_2024-03-14-14-20-38-30.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी की आरोपी महिला को कोर्ट से जमानत मिल गई है। ग्राम शिवलालपुर डल्लू, काशीपुर निवासी लखविंदर कौर पत्नी दलजीत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि ग्राम कचनाल गोसाईं निवासी सतविंदर कौर पत्नी स्व. पलविंदर सिंह के कहने पर उसने उसके दामाद बलवंत सिंह को 21 लाख 7 हजार रुपये कनाडा में पढ़ाई का वीजा दिलाने के लिए नकद व बैंक द्वारा दिये। बलवंत ने कुछ फर्जी रसीदें वीजा उसे दिया, जिस कारण वह विदेश नहीं जा सकी। इस बाबत उसने थाना आईटीआई में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सतविंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जमानत की सुनवाई न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश काशीपुर में बुधवार को हुई। सुनवाई के दौरान सतविंदर कौर के अधिवक्तागण अर्पित गरोड़िया, रतन काम्बोज, अरुण तिवारी के तर्कों से सहमत होकर पीठासीन अधिकारी रितेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सतविंदर कौर को 50 हजार रुपये के जमानती एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश पारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *