
काशीपुर। भारत विकास परिषद की काशीपुर शाखा द्वारा फाइबरमार्क्स पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के प्रबंध निदेशक जसवीर सिंह गोराया और काशीपुर शाखा के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात श्री गोरायाएवं पेपर मिल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। पेपर मिल की ओर से परिषद के सदस्यों, ब्लड बैंक की टीम एवं सभी रक्तदान करने वालों को उपहार दिए गए। शिविर में कुल 48 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमित शंकर अग्रवाल, सचिव प्रखर अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष निकुंज अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, विभु गोयल, आशीष गोयल, आदेश गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, राहुल बंसल, मोहित अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, विनय जैन, शिवांगी गुप्ता, ईशा अग्रवाल, निधि अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-