
काशीपुर। मेयर व विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अधिवक्ता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए काशीपुर बार एसोसिएशन की अनुशासन समिति ने शुक्रवार को अधिवक्ता को बार से निष्कासित कर दिया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अधिवक्ता ने माफी भी मांग ली थी। जानकारी के मुताबिक बीती तीन मई को काशीपुर बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता सुजीत शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें वह मेयर और विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद काशीपुर बार एसोसिएशन ने उन्हें पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया था। तब आरोपी अधिवक्ता सुजीत शाह ने पांच मई को लिखित में माफी मांग ली थी। इसके बाद शुक्रवार को बार एसोसिएशन व अनुशासन समिति ने संयुक्त बैठक की। जहां बार एसोसिएशन ने आरोपी अधिवक्ता को बार से निष्कासित करने का निर्णय लिया। बार एसोसिएशन के सचिव निपेंद्र चौधरी ने बताया कि अधिवक्ता सुजीत शाह के द्वारा मेयर व विधायक के बारे में अभद्र बातें बोली गईं थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। अब बार ने निर्णय लिया है कि उन्हें बार से बाहर कर दिया जाए। निर्णय के बाद उन्हें बार से निष्कासित किया गया है। भविष्य में अगर कभी उनका व्यवहार ठीक रहा, तो फिर वापस लेने पर विचार किया जाएगा, लेकिन इसकी अवधि 6 महीने से कम नहीं होगी। वहीं आरोपी अधिवक्ता सुजीत शाह ने बताया कि उनका मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। उसके बाद भी जब मैंने माफी मांग ली थी, तो मुझे निष्कासित नहीं करना चाहिए था। यह नियम विरुद्ध है। इसे वापस लेना चाहिए।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-