
काशीपुर। आर्य समाज काशीपुर का वर्ष 2025-26 का वार्षिक चुनाव रविवार को नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री आर्य समाज मंदिर में साप्ताहिक यज्ञ एवं सत्संग के पश्चात संपन्न हुआ। आर्य प्रतिनिधि सभा देहरादून, के नियमानुसार संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। चुनाव में सर्वसम्मति से अतुल कुमार रस्तोगी-प्रधान और संजय अग्रवाल-मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं, उपप्रधान पद पर अजय अग्रवाल निर्वाचित किए गए। उप मंत्री पद पर मनोज कुमार विश्नोई, दूसरे उप मंत्री और प्रचार मंत्री पद पर विकल्प गुड़िया निर्वाचित घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर अमरीश गर्ग, आय-व्यय निरीक्षक पद पर सुरेश चंद्र तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार उपाध्याय, अधिष्ठाता आर्यवीर दल हेतु मयंक अग्रवाल एवं द्रोणासागर स्थित श्री मद्यानंद आश्रम हेतु एडवोकेट वीरेंद्र कुमार चौहान का प्रबंधक पद पर भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ । किसी भी पद पर किसी का कोई विरोध नहीं था, इसलिए सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त उपरोक्त महानुभाव अंतरंग सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए जिनमें प्रेम प्रकाश गुप्ता, शिव चरण सिंह विश्नोई, अवध कुमार अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, मयंक गुप्ता, मनोज कुमार सक्सेना एवं प्रभाकर पाठक थे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आर्य समाज काशीपुर के पूर्व प्रधान प्रेम प्रकाश गुप्ता एवं सबसे कर्मठ एवं वयोवृद्ध सभासद शिवचरण विश्नोई को आर्य समाज काशीपुर का सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनीत किया, जिसका समर्थन उपस्थित जनों ने ध्वनि मत से किया। इस प्रकार आर्य समाज का वर्ष 2025-26 का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। अंत में पूर्व प्रधान प्रेम प्रकाश गुप्ता ने उनके कार्यकाल में कार्य करने वाले सभी पदाधिकारी एवं सभासदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना मैं समाज को नहीं चला सकता था, आपका सहयोग ही मेरी ताकत थी। अब यह जिम्मेदारी नए लोगों के हाथ में है। मुझे आशा है कि वह समाज के हित में कार्य करते हुए अधिक से अधिक कार्यक्रमों के साथ समाज को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित प्रधान अतुल कुमार रस्तोगी ने सभी कार्यकारिणी का उनके निर्विविरिध निर्वाचन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आप सबके सहयोग और साथ की आवश्यकता है आपके सहयोग से ही मैं समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य आर्य समाज की नीतियों और कार्यक्रमों को समाज में अधिक से अधिक फैलाना है और समाज से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना भी हमारा लक्ष्य रहना चाहिए जिससे स्वामी दयानंद जी के विचारों को हम समाज के हर कोने में पहुंचा सके उन्होंने एक बार पुनः सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में शांति पाठ के पश्चात कार्रवाई संपन्न हुई।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-