May 18, 2025
Screenshot_2025-05-18-13-35-41-42
Spread the love

 काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग एवं आशीर्वाद के चलते अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में 4 करोड़ 88 लाख 53 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास कर महापौर दीपक बाली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इससे पूर्व वे 60 दिन में 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उपहार देकर काशीपुर की जनता को प्रदान कर चुके हैं। विकास के क्षेत्र में अब स्वर्णिम काल के दौर में आ खड़े हुए काशीपुर में दीपक बाली ने अभिनंदन कार्यक्रमों का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। अब तक उनके लगभग 286 अभिनंदन कार्यक्रम हो चुके हैं जिनमें से 117 ऐसे हैं जो विभिन्न संगठनों द्वारा पूरी तरह विधि विधान से समारोह आयोजित कर किए गए। महापौर ने काशीपुर को रोशन करने के लिए सैकड़ो करोड़ की जो योजनाएं स्वीकृत कराई हैं उनके धरातल पर आते ही काशीपुर अपने नए स्वरूप में नजर आएगा।
महापौर दीपक बाली ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में वार्ड पार्षदों, शक्ति केंद्र संयोजकों, बूथ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ वार्ड नंबर एक में राज्य योजना के अंतर्गत काशीपुर की सैनिक कॉलोनी में दर्शन सिंह रावत के घर से रामनगर काशीपुर मार्ग तक, इसी वार्ड में राज्य योजना के अंतर्गत सैनिक कॉलोनी में नरेंद्र चौधरी के घर से शिवालिक होली माउंट एकेडमी तक, यूके एनक्लेव से प्राइमरी पाठशाला तक, प्रेम नगर चौक से गढ़वाल सभा रोड पर कैलाश बिष्ट के घर तक, वार्ड नंबर 2 दुर्गा कॉलोनी में विनोद कुमार के मकान से दिनेश चंद्र बलोदी के मकान तक, राजेंद्र बिष्ट के मकान से नेगी जी के मकान तक एवं पशुपति बिहार में मनोज सती के मकान से शिव सिंह बिष्ट के मकान तक व संलग्न रास्ते में हरि सिंह रावत के मकान तक, वार्ड नंबर 9 में लाइनपार रघुवीर सिंह के मकान से भोला के मकान तक, ओम विहार कॉलोनी में रामनाथ प्रसाद के मकान से महावीर के मकान तक और इसी वार्ड नंबर 3 में ओम विहार कॉलोनी में बृजपाल चौधरी के मकान से सीमा के मकान तक, कुंडेश्वरी मैन रोड पर आनंद हॉलीडे से मोहन सिंह एवं सोनू के मकान तक, वार्ड नंबर 33 में संत निरंकारी भवन के सामने धर्म सिंह नेगी के मकान से अनिल खरबंदा के मकान तक, वार्ड संख्या 35 में राजीव चौधरी के मकान से त्रिलोक सिंह बिष्ट के मकान तक और वार्ड नंबर एक में राज्य योजना के अंतर्गत शांति नगर में सुरेंद्र सिंह रावत के घर से जरनैल सिंह के घर तक तथा इसी वार्ड में सैनिक कॉलोनी में कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे कैप्टन गोविंद सिंह रौतेला के मकान से आनंद सिंह के मकान तक व संलग्न रास्ते में दीपिका लोहनी के मकान तक बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया जिन पर 4 करोड़ 88 लाख 53 हजार रुपए का खर्च आएगा। इन सड़कों के अलावा महापौर श्री बाली इससे पूर्व 18 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 114 सड़कों का और शिलान्यास कर चुके हैं जिनका निर्माण कार्य बरसात को देखते हुए निरंतर प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News