
रामनगर। कोतवाली में नए आवासों के निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके तहत 36 आवासों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए शासन को नौ करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।कोतवाली परिसर में दो मंजिला बिल्डिंग में पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं। सालों पहले बने इन भवनों की दशा खराब हो गई। अधिकतर बिल्डिंग जर्जर हो चली हैं और पुलिसकर्मियों के परिवार खतरे की जद में हैं। वहीं, आवास नहीं मिलने की वजह से अधिकतर पुलिस कर्मी किराए के मकानों में रहते हैं। ऐसे में अब नवनिर्मित आवास बनाने की योजना है। योजना के तहत 36 आवासों का निर्माण होना है। बताते चलें कि रामनगर कोतवाली में 10 उपनिरीक्षक, 6 अपर उपनिरीक्षक तैनात हैं। इनके लिए कोतवाली में टाइप 3 यानी तीन कमरों के आवास केवल दो हैं। हेड कांस्टेबल 20 और कांस्टेबल 66 तैनात हैं। उनके लिए टाइप 1 यानी एक कमरों ते आवास 16 हैं। टाइप 2 का कोई आवास कोतवाली परिसर में नहीं है।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-