![IMG-20240315-WA0196.jpg](https://manavgarima.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240315-WA0196.jpg)
पंतनगर। थाना पंतनगर अंतर्गत सिडकुल चौकी पुलिस टीम ने 520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पंतनगर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देशों का पालन कराने हेतु थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग सफेद रंग की ट्रीबर कार संख्या-यूके-04-टीबी-5832 को रोकने का इशारा किया गया परंतु चालक भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पारले चौक से पहले घेरकर इंटरपम्प कम्पनी सिडकुल के पास पकड़ लिया। कार में चालक की सीट के नीचे मैट के नीचे से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर काले रंग की बत्तीनुमा चरस कुल 520 ग्राम बरामद हुई। चरस को दिल्ली ले जाकर बेचना बताया गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पंतनगर में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
![Mukul Manav](https://manavgarima.com/wp-content/uploads/2024/03/Mukul-Manav.jpeg)
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-