December 23, 2024
IMG-20240315-WA0212.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में थाना पुलभट्टा क्षेत्र से 3 कुन्तल डोडा व 05 किलो 322 ग्राम अफीम के साथ दो शातिर नशा तस्करों को गिरफतार किया गया है।
उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में एसटीएफ की सूचना पर एसटीएफ कुमाऊं यूनिट उत्तराखण्ड द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम के साथ बरेली रोड नेशनल ढाबा थाना पुलभट्टा के पास दौराने चैकिग बलाका सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा, गुलरभोज थाना गदरपुर, लवजीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार रामपुर के कब्जे से कैन्टर में रखे कागज के कबाड़ के बीच 20 कट्टों में 15-15 किलो के हिसाब से कुल 03 कुन्तल डोडा व 05 किलो 322 ग्राम अफीम मय वाहन कैन्टर संख्या यूपी-22-एटी-4822 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक है। पूछताछ में दोनो अभियुक्तों ने बताया कि बलाका सिंह का साला नागेन्द्र सिंह जो कि भगवन्त नगर स्वार रामपुर में रहता है, पूर्व में अफीम तस्करी में बाजपुर थाने से जेल जा चुका है। बरामदा कैन्टर उसी का है। हम दोनो उसी के साथ मिलकर यह डोडा व अफीम कैन्टर में कबाड़ आदि के बीच में छिपाकर रांची झारखण्ड से केलाखेड़ा बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे‌। पूर्व में दिसम्बर व जनवरी में हम लोग इसी कैन्टर से एक-एक खेप ला चुके हैं। मुख्य अभियुक्त बलाका सिंह व सह अभियुक्त लवजीत सिंह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नागेन्द्र सिह की भूमिका की जांच की जा रही है। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम हेतु 2 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *