काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति द्वारा काशीपुर को शीघ्र जिला घोषित किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री से मांग की गई। जन जीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर को जिला बनाने के संबंध में मांग की गई। समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने की मांग 50 वर्ष से भी अधिक पुरानी है। काशीपुर एक ऐतिहासिक नगरी है तथा काशीपुर का जनमानस काफी लंबे समय से काशीपुर को जिले के रूप में देखने के लिए संघर्ष करता आ रहा है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, भास्कर त्यागी एडवोकेट, सैयद आसिफ अली एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-