काशीपुर। कोतवाली पुलिस की टीम ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटरसाईकिल बरामद की हैं। रामनगर रोड पर एसआरएफ फैक्ट्री के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर भाग रहे बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को शक के चलते पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उनकी मोटरसाईकिल को मशीन से चैक कर इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त मोटरसाईकिल चोरी की पाई गई। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ के बाद उनकी निशादेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गई दो अन्य मोटरसाईकिल भी बरामद की गयीं। गिरफ्तार अभुियक्त मलखान सिंह पुत्र रूप सिंह तथा कमल सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासीगण कुमाऊं कालौनी कचनाल गाजी काशीपुर शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सामन्त, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश बोरा, कांस्टेबल धीरज सिंह, हेमचन्द्र थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-