काशीपुर। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर हटा दिए। लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान करने की घोषणा की। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्ट तोड़कर हटा दिए। इस दौरान संयुक्त टीम ने महाराणा प्रताप चौक, रामनगर रोड, मुरादाबाद रोड, चीमा चौराहा के पास, टांडा तिराहा समेत अन्य स्थानों पर लगे बैनर और पोस्ट तोड़कर हटा दिए। साथ ही टीम का अभियान लगातार जारी है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी बृहद रूप में जारी रहेगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-