December 23, 2024
IMG_20240318_124308.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love


काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के यूजी पाठ्यक्रम बीकॉम (ऑनर्स) तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विगत दिवस आए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्या डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त पाठयक्रम के तृतीय सेमेस्टर में आकांक्षा सागर एवं मानसी ने बराबर अंक 68 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कल्पना चौहान 67.60 प्रतिशत अंक तथा अर्चित चौधरी 66.20 अंकों के क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । इसके अतिरिक्त पंचम सेमेस्टर के परिणामों में रंगोली सक्सेना 77.60% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। वही वंशिका वर्मा 77% एवं सिमरन सिद्दीकी 74.60 अंको के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अन्य विद्यार्थियों ने भी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार परीक्षा परिणामों में अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक पीजी विभाग, निदेशक प्रशासन
(पी जी), प्राचार्य (विधि) उप प्राचार्य (यूजी), डीन (यूजी), डीएस डब्ल्यू, रजिस्ट्रार (यूजी/पीजी), रजिस्ट्रार (विधि) एवं अन्य समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ मेंबर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *