काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका (नैनीताल) श्रीमती कंचन जेठी ने मैमोरी एवं ज्ञान एकाग्रता का प्रशिक्षण दिया एवं आज के जीवन के आपा-धापी से अवसाद ग्रस्त मस्तिष्क को कैसे बचाया जा सकता है, इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर के छठे दिन शिविर स्थल कटरामालियान में स्वयंसेवियों ने पॉलीथिन उन्मूलन जागरूकता रैली निकालकर पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया एवं स्थानीय दुकानदारों को कपड़े की थैली वितरित की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. वंदना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, कु. किरन, कु. सृष्टि उपस्थित थी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-