काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने दो लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा। जबकि दो आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 1220 की नकदी व ताश की गड्डी बरामद की है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुंडा थाना क्षेत्र की मंडी चौकी प्रभारी मनोहर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिस्सरवाला के एक आम के बाग में दबिश दी। पुलिस ने वहां जुआ खेल रहे सुल्तानपुर फार्म निवासी रोहित रावल पुत्र नेपाल सिंह व ग्राम मिस्सरवाला निवासी सखावत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो साथी मिस्सरवाला निवासी रईस व मौसम पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 1220 रुपये की नकदी व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने चारों का 13 जुआ अधिनियम में चालान किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-