December 23, 2024
IMG-20240319-WA0249.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन बौद्धिक सत्र के अन्तर्गत महाविद्यालय की असिस्टेन्ट प्रोफेसर (आईटी) श्रीमती प्राची धौलाखण्डी ने डिजिटल इण्डिया विषय पर प्रशिक्षण देते हुए स्वयंसेवियों को कम्प्यूटर एवं स्मार्ट मोबाइल के प्रयोग की जानकारी दी एवं my bharat.gov.in पोर्टल पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों का पंजीकरण कराया गया। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम, यूट्यूब) की जानकारी देते हुए रासेयो इकाई का सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर स्वंय सेवियों को मीडिया अकाउंट से टैग किया गया एवं भारतीय कौशल, सूचना प्रौद्योगिकी, भावी भारत, ऑनलाइन लोक शिकायत, ओपन डाटा प्लेटफार्म, ईडीटी, ई हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन, डीजी लॉकर, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, mygov मोबाइल एप, स्वच्छ भारत मोबाइल एप, द्रुत एप की विस्तृत जानकारी दी। शिविर के सातवें और अन्तिम दिन दिन समापन समारोह मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के करकमलों द्वारा किया गया। समापन समारोह में स्वंय सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, नृत्य, समूह गीत, असम नृत्य, लक्ष्य गीत आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की एवं मंच संचालन भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने शिविर के समस्त सहयोगी संचालकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवियों से अपने समस्त जीवन काल में स्वंय सेवी बनकर राष्ट्र निर्माण की भूमिका में अपना अमूल्य योगदान देने को कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. वंदना सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. मन्जु सिंह, डॉ. रमा अरोरा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, डॉ. मीनाक्षी पन्त, कु. किरन, कु. सृष्टि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *