काशीपुर (मुकुल मानव)। नगर के मौहल्ला अल्लीखां, किला के पार्षदों एवं निवर्तमान पार्षदों ने उनके क्षेत्र के 110 राशन कार्ड अन्य दुकान में ट्रांसफर करने पर विरोध जताया। पार्षदों एवं निवर्तमान पार्षदों ने एसडीएम से जनता की परेशानियों को देखते हुए ट्रांसफर किए गए राशन कार्डों को पुन: पुरानी दुकान में भेजने की मांग की। बुधवार को इस संबंध में एसडीएम को पत्र सौंपकर अवगत कराया गया कि संज्ञान में आया है कि उनके क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान से 110 राशन कार्ड धारकों के नाम हटाकर बिना किसी पूर्व सूचना के क्षेत्र के अन्य सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के यहां कर दिए गए हैं। इससे कार्डधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जहां कार्ड ट्रांसफर किए गए हैं वह दुकानें काफी दूर हैं। अधिकतर कार्ड अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के नाम हैं। उन्होंने ट्रांसफर किए गए राशन कार्डों को वापस पुरानी दुकानों में ही भेजने की मांग की। पत्र देने वालों में निवर्तमान पार्षद इरफाना, फिरोज हुसैन एडवोकेट, सादिक हुसैन, पार्षद श्रीमती संतोष थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-