काशीपुर। बत्ती गुल होने का फायदा उठाते चोर एक गिफ्ट इंपोरियम के ताले तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा ले गये। नगर के मौहल्ला सिंघान में जतिन कुमार की जतिन गिफ्ट इंपोरियम के नाम से दुकान है। बीती रात करीब बारह बजे कुछ अज्ञात चोर गिफ्ट इंपोरियम के ताले तोड़कर अंदर घुस गये। आसपास के लोगों ने दुकान में रोशनी देख दुकान स्वामी को फोन पर इस बाबत सूचित किया। इस पर दुकान में काम करने वाले कुछ लड़के मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन चार लोग दुकान के अंदर हैं। शोर मचाने पर वे भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दिये जाने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी जतिन ने बताया कि दुकान में घुसे चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए। बताया कि चोर लगभग डेढ़ लाख रुपये लेकर भागे हैं । जतिन की तहरीर पर कार्यवाही करती पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-