शीतला माता मंदिर में बसौड़ा पूजन 2 अप्रैल को काशीपुर। होली पर्व के उपरांत ऐतिहासिक सिद्धपीठ शीतला देवी माता मंदिर में वैशाख माह की शीतला अष्टमी तक जारी रहने वाली पूजा-अर्चना के तहत बसौड़ा पूजन आगामी 02 अप्रैल को संपन्न होगा। शीतला देवी माता मंदिर में ऋतु परिवर्तन से होने वाले हैजा, चेचक, चर्म रोगों से मुक्ति के लिए प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की द्वितीया से विशेष पूजन की मान्यता है। मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालु नारियल, कच्चा दूध, चना-मसूर की दाल, हल्दी, गुड़, आटा व सरसों तेल से माता शीतला की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही बासी भोग में पुए व पूरी मां को अर्पित करते हैं। क्योंकि शीतला देवी को मां अन्नपूर्णा का रूप भी माना जाता है। उन्होंने बताया कि बसौड़ा पूजन के पीछे मान्यता है कि मां कहती हैं बासी भोजन मुझे ग्रहण कराएं तथा परिवार में आज से ताजा भोजन करना शुरू करें। इससे मनुष्य रोग मुक्त रहता है। पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि मां की आराधना सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को करना लाभप्रद माना गया है। हालांकि, पंजाबी समाज में मंगलवार को माता शीतला की आराधना करने का विधान है। शीतला अष्टमी तिथि और मुहूर्त बताते हुए उन्होंने कहा कि
शीतला अष्टमी मंगलवार, 2 अप्रैल को है। शीतला अष्टमी पूजा मुहूर्त प्रातः 06:19 बजे से सायं 06:32 बजे तक है, जिसकी अवधि 12 घंटे 13 मिनट है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-