काशीपुर। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी की टीम द्वारा कच्ची शराब की कसीदगी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो भट्टियां ध्वस्त कर 510 लीटर कच्ची शराब और शराब कसीदगी उपकरण मौके से कब्जे में लेते हुए तीन हजार लीटर लहन नष्ट किया गया। कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि
आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कच्ची शराब की कसीदगी व बेचने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी की टीम ने चौकी क्षेत्रांतर्गत जुड़का नंबर-दो के जंगल में भट्टियां लगाकर लगाकर कच्ची शराब की कसीदगी करते राजा उर्फ राजन निवासी काशीपुर तथा नन्हें पुत्र खेम सिंह निवासी जुड़का नंबर दो काशीपुर को पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से 6 टायर ट्यूब व एक सफेद गैलन में 510 लीटर कच्ची शराब और कसीदगी उपकरण बरामद हुए। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी,
कांस्टेबल मुकेश कुमार,
किशोर फर्त्याल व कुलदीप थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-