मानव गरिमा ब्यूरो
रुद्रपुर (सूवि)। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने जनपदवासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली पर्व भाईचारे व हर्षोल्लास का पर्व है, इसे शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्वक मनायें।
उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व है। उन्होंने चुनाव के इस पर्व में शत प्रतिशत प्रतिभाग कर मतदान करने की अपील भी की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-