December 23, 2024
IMG_20240326_131300.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। देश व प्रदेश के साथ ही काशीपुर में भी होली की जबर्दस्त धूम रही। सोमवार को दोपहर तक रंग में सराबोर रहने के उपरांत सायंकाल भारत विकास परिषद की ओर से रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित पारिवारिक होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें बरेली से आए राम श्याम बंधुओ ने भजन प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में काशीपुर की बेटी निशा अरोरा ने भी सुंदर भजन पेश कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु मिकी माउस व झूले इत्यादि की व्यवस्था थी। खानपान के स्टालों पर भी भीड़ उमड़ी नजर आई। मेले में श्री अग्रवाल सभा, भारतीय जनता पार्टी, कुमाऊं वैश्य महासभा, संस्कार भारती, श्री खत्री सभा, श्री पंजाबी सभा, आर्य समाज काशीपुर, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, समस्त वाल्मीकि समाज, भगवान महावीर आदर्श सेवा सदन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रजापति समाज, श्री कायस्थ सभा काशीपुर, बिश्नोई सभा काशीपुर, पाल महासभा आदि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की तरफ से स्टॉल लगाए गए, जिन पर मौजूद समाजसेवी आगंतुकों को लगे लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे। इस दौरान केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा , खिलेन्द्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, अभिषेक गोयल, सीमा चौहान, कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, अलका पाल, विमल गुड़िया, मनोज जोशी एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, अशोक सक्सेना, अनुपम शर्मा, उमेश जोशी एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती, राधेश्याम प्रजापति, लता शर्मा, के अतिरिक्त भारत विकास परिषद के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव प्रिंस अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम अग्रवाल, सचिन पैगिया, विभु गोयल, आदेश गुप्ता, सुमित शंकर आदि मुख्यतः उपस्थित रहे। मेले की सफलता के लिए भारत विकास परिषद ने क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *