December 23, 2024
IMG_20240328_202436.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love


काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट करने के आरोपी दो सगे भाइयों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और चाकू बरामद किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार देर शाम शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी कैलाश सिंह देव टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जोरावर सिंह उर्फ जोड़ा पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर, थाना कुंडा को पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं, नेशनल हाईवे पर त्यागी फार्म की ओर जाने वाली सड़क से दबोचा गया। उसने अपना नाम गुरबाज सिंह उर्फ बग्गा पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी भवानीपुर थाना कुंडा बताया। आरोपियों ने बताया कि मंगलवार रात वह दोनों दुर्गापुर मेले से घर आ रहे थे। टोल प्लाजा के पास उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल में 50 रुपये का तेल डलवाया और पैसे नहीं दिए। वहां मौजूद सेल्समैन व उसके अन्य साथियों के साथ उन्होंने मारपीट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *