December 22, 2024
IMG-20240329-WA0221.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

86 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस और मांस काटने व बेचने के उपकरण बरामद  बाजपुर। गोवंश संरक्षण स्क्वायड किच्छा की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 86 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस और मांस काटने व बेचने के उपकरण बरामद किये हैं। गोवंश संरक्षण स्क्वायड किच्छा की टीम मय सरकारी वाहन से किच्छा रुद्रपुर से होते हुए बाजपुर क्षेत्र में ग्राम कनौरी पहुंची तो मुखबिर ने आकर बताया कि रम्पुरा साकर में नामधारी स्टोन क्रेशर के पीछे रामपुर साकर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खाली खेत में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी का कार्य किया जा रहा है जो मांस काटने के बाद अपना-अपना हिस्सा लेकर कच्चे रास्ते से कनौरी से रम्पुरा साकर की तरफ जाएंगे जल्दी करो तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर बताए स्थान से कुछ दूरी पर सरकारी वाहन को खड़ा कर टीम पैदल-पैदल 200 मीटर आगे गई और लिप्टिस के पेड़ों की आड़ में छिपकर इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद रम्पुरा साकर की ओर से चार व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम आरिफ पुत्र असगर अली, दूसरे ने मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ, तीसरे ने इमरान अली पुत्र असगर हुसैन तथा चौथे ने महबूब अली पुत्र शौकत अली (सभी रम्पुरा साकर थाना बाजपुर निवासी) बताया। मौके पर पहले व्यक्ति पर 23 किलोग्राम गोमांस एक कुल्हाड़ी एक तराजू मय बांट, दूसरे व्यक्ति पर 23 किलोग्राम गोमांस चार पैर, एक चाकू, तीसरे व्यक्ति पर 19 किलोग्राम गोमांस, एक चाकू तथा चौथे व्यक्ति पर 21 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस पांच पैर, एक सूजा बरामद हुआ। कांस्टेबल संजय ने अपने मोबाइल से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास शर्मा से मौके पर आने का आग्रह किया। मौके पर समस्त कार्रवाई के उपरांत टीम अभियुक्तों तथा माल व नमूना माल लेकर कोतवाली बाजपुर आई और अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/5/11(1) गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। गोवंश टीम में प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल कुंदन खन्ना, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल बलवंत सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *