काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपए का नोटिस दिए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में अब टैक्स आतंकवाद का नया रूप सामने आया है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि आयकर विभाग ने भाजपा की इस विषय में अनदेखी कर रखी है, जबकि भाजपा पर 4600 करोड़ रुपए का जुर्माना बनता बनता है। आयकर विभाग की भाजपा पर नरमी और कांग्रेस पर गर्मी दोहरी मानसिकता वाली नीति को दर्शाता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री सरस्वती ने सख्त लहजे में कहा कि आयकर विभाग के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर भाजपा को निरंतर छूट दी जा रही है। कांग्रेस का केवल 14 लाख रुपए का उल्लंघन बताकर आयकर विभाग ने कांग्रेस के 135 करोड रुपए ज़ब्त कर लिए, जबकि भाजपा को 42 करोड़ रुपए का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता, न ही पूर्व और वर्तमान में उन पर कोई कार्यवाही की गई। आयकर विभाग को भाजपा से भी 4617.78 करोड़ रुपए की वसूली करनी चाहिए। सरस्वती ने कहा कि लोकतंत्र के चीरहरण का टैक्स आतंकवाद एक नया चेहरा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-