काशीपुर। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनावी ताल ठोक चुकी बहुजन समाज पार्टी ने नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है। नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अख्तर अली माहिगीर के बांसफोड़ान स्थित आवास पर आज चुनाव कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन बसपा प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गौतम व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम एडवोकेट समेत तमाम बसपाइयों ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में बसपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम एडवोकेट ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती ने अख्तर अली माहीगीर को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें भारी वोटों से जीत दिलाकर संसद में भेजना प्रत्येक बसपा कार्यकर्ता का नैतिक कर्तव्य है। इसके लिए बसपा की नीतियां आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि नैनीताल-उधमसिंहनगर की हर विधानसभा में कार्यालय खोले जाएंगे और बसपा को वोट देने की अपील लोगों से की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष शमशुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश महुआ खेड़ागंज, अफसर अली सैफी, सलीम अंसारी जिला उपाध्यक्ष बसपा ओम प्रकाश सिंह, मदनपाल विधानसभा अध्यक्ष, चरणजीत सिंह, शराफत अली, लईक अहमद, राम अवतार, सत्यपाल सिंह विधानसभा अध्यक्ष जसपुर, कमर अली अंसारी, राजेंद्र कुमार, अंकुर कुमार, राजा शब्बीर अहमद माहिगीर, मोहम्मद शाहिद महीगीर, अमजद महीगीर, डॉ. इकबाल महीगीर, मिस्त्री मतलूम, मिस्त्री नाजिम हुसैन, आशिक हुसैन, मोहम्मद सलीम महुआ खेड़ा, गुरनाम सिंह आदि तमाम बसपाई व अन्य जन मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-